शाहजहांपुर 9 अगस्त- कस्बे के निकटवर्ती गांव जौनायचाकलां के प्राचीन वैद्य काशीराम शिव मन्दिर पर मंगलवार को शिव महासंघ के तत्वावधान मे एक दिवसीय विशाल शिव रुद्राभिषेक का आयोजन पण्डित भूपेन्द्र शर्मा के सानिध्य ने हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि ऑरियण्टल ग्रुप चेयरमैन संजय शर्मा थे।
आयोजन के तहत जिंदोली भगवत धर्म संस्कृत वेद विद्यालय के ग्यारह पण्डियों ने पण्डित महावीर प्रसाद एवं सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व मे शिवाष्टक के मंत्रो सहित रुद्राष्टाध्यायी के मंत्रों द्वारा शिव पिण्डी पर पंचामृत अभिषेक किया गया। आयोजन के तहत खीर प्रसादी का वितरण हुआ।
इस अवसर पर एमपीएस प्रेम देवी, पूर्व सरपंच रामकिशन शर्मा, पूर्व सरपंच अजीत यादव, जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष संजीव गौड, एडवोकेट तनय वशिष्ठ, विनय वशिष्ठ, अश्विनी पल्लु, चंचल शर्मा, हेमराज शर्मा, राकेश शर्मा, उर्मिला देवी, सीमा शर्मा, ममता, रीना, जिया, पूनम, मीमांशा, भीम शर्मा, निधिष सहित बडी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद