जोधपुर । भारत चमत्कारों की नगरी है। हर दिन होने वाले चमत्कार धार्मिक आस्थाओं को प्रबल करते है। वैसे राजस्थान की धरा को देवो की धरती माना गया है। कण कण मे छुपे चमत्कार इस धोरा री धरती की पावनता को और प्रखर कर देते है। आज हम बात कर रहे है जोधपुर जिला के अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांब गिलाकोर की।
गिलाकोर गांव में एक जगह खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से पानी के साथ आग की लपेटें निकल रही हैं। जिसे लेकर आमजन खौफजदा है। एतहातन प्रशासन ने लोगों को विशेष स्थान से 5 सौ मीटर की दूरी पर रहने की हिदायत दी है।
विशेषज्ञ इसे भूगर्भीय गैस से होने वाला रियेक्शन मान रहे है। वर्तमान मे मामले को लेकर वैज्ञानिक एवं भूगर्भ शास्त्री जमीन से निकल रहे पाली एवं उसमे उठती आग को लेकर जांच कर रहे है। विशेषज्ञों का मानना है गैस जहरीली एवं तीव्र ज्वलनशील हो सकती है।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा