अनिल बजाज (मुण्डावर) भीम आर्मी मुंडावर व सर्व समाज के लोगो ने मिलकर जितेंद्र मेघवाल हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उप जिला कलेक्टर पंकज बडगूजर को ज्ञापन सौपा।
उक्त प्रकरण में जितेंद्र कुमार मेघवाल पुत्र देवाराम मेघवाल निवासी बारवा तहसील बाली जिला पाली के निर्मम हत्या कांड को लेकर मुंडावर थाना क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों ने उक्त घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम मंडावर उपखंड के एसडीएम पंकज बडगूजर को सोफा ज्ञापन ।
घटना को लेकर सर्व समाज के लोगों में भारी रोष जताया व पीड़ित के परिवार को जल्द से जल्द न्याय संगत न्याय दिलाने की अपील की और साथ ही परिवार के लोगों मुआवजा दिलाने की अपील की व दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसी घटना घटित ना हो उपस्थित रहे वीर सिंह पार्षद देवेंद्र सरपंच ललित उपसरपंच विजय सिंह मलावत एमपीएस अनिल दायमा वीरेंद्र दायमा सुरेश रायपुरिया राकेश मोनू हितेश भूप सिंह चौधरी अनिल ताराचंद बाजार अनिल जोनवाल ओम प्रकाश मीणा रोहिताश थानेदार कुलदीप भारतीय कमल आदि उपस्थित रहे
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद