शाहजहांपुर (ख़बराना डेस्क) कस्बे के होटल रमाडा मे शनिवार को जिला तीरंदाजी संघ अलवर की वर्षिक बैठक एवं चुनाव का आयोजन चुनाव प्रभारी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बहादुर सिंह मीणा के सानिध्य मे हुऐ।
राजस्थान खेल अधिनियम 2005 के नियमों के प्रावधानों के अनुसार हुऐ चुनाव मे राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेन्द्र गुर्जर पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये वही जिला ओलम्पिक संघ अलवर के सचिव रामफल सैनी पर्यवेक्षक चुने गये। चुनाव मे आॅरियण्टल एडूमेड कम्पनी के डायरेक्टर संजीव गौड को जिला तीरंदाजी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। महेश चौहान, भूपेन्द्र, नवलकिशोर सैनी, अमित माली उपाध्यक्ष चुने गये। वेदप्रकाश सैनी सचिव चुने गये वही सयुक्त सचिव पद पर रामपत मीणा, रतिराम सैनी, धन्नालाल चुने गये।
कोषाध्यक्ष रमेशचंद गुप्ता चुने गये। रघुवीर दयाल, विमल शर्मा, रतनलाल, नवीन सैनी, नेमसिहं यादव सदस्य चुने गये। चुने गये पदाधिकारीयों को चुनाव प्रभारी बहादुर सिंह मीणा ने शपथ दिलवाई। इस अवसर पर स्टेप केबल इण्स्ट्रीज के मैनेजर पवन शर्मा, दक्ष इण्स्ट्रीज के संदीप जांगिड, मातंगी एम्पायर के रामकिशन शर्मा, गणेश कैमिकल के सतीश शर्मा, जिला तीरंदाजी संघ के चेयरमैन एलआर सैनी, राष्ट्रीय कोच सोमेश शर्मा, राकेश कुमार सहित संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।