ख़बराना। दीक्षित कुमार
अलवर जिला रोजगार कार्यालय में राज्य सरकार की वित्त पोषित मुख्यमंत्री संबल योजना में अब तक करीब 60 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। रोजगार कार्यालय के अधिकारी श्यामलाल सटोलिया ने बताया रोजगार कार्यालय द्वारा अब तक करीब 45 हजार आवेदनों का भुगतान कर दिया गया है वहीं 5 से 7 हजार आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इन्हें भी समय रहते भुगतान कर दिया जाएगा ।
इसके अलावा करीब एक हजार आवेदन विभिन्न कारणों के चलते निरस्त किये गए है। वही करीब 2 हाजर आवेदन बैकटू सिटीजन के भी प्राप्त हुए है। अधिकारी ने बताया अप्रैल माह के करीब 10 से 11 हजार आवेदनों का भी भुगतान किया। वही 18 मई तक प्राप्त हुए आवेदनों को आवेदक की इच्छा अनुसार विभाग अलॉट कर दिए जाएंगे इसके पीछे का उद्देश्य है। की आवेदको की जोइनिंग आधिकारिक रूप से हो जाए।
ताकि जो बच्चे बीच में इंटर्नशिप खत्म कर दे या इंटर्नशिप नहीं करना चाहें तो उनका बेरोजगारी भत्ता बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए। वही 25 मार्च से पूर्व प्राप्त किए गए भत्ते जिनमे इंटर्न चालू नही की गई उनके भत्ते बन्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वही एक बार बता बंद होने के बाद बिना किसी ठोस कारण के बता दोबारा चालू नहीं कराया जा सकता।
बाइट……श्यामलाल सटोलिया
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद