शाहजहांपुर (ख़बराना डेस्क) अलवर जिले के सबसे सुन्दर एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन मंगलवार को जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने किया। विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य कविता मेजर यादव, जिला पार्षद वेदप्रकाश खबरी, यादव समाज अध्यक्ष सरपंच अजीत यादव, समाजसेवी हरीश यादव हरिनगर थे। अतिथियों का ग्राम सरपंच वीरमती यादव, उपसरपंच कर्णसिहं मीणा, ग्राम सचिव रवि कुमार, ग्राम विकास अधिकारी अलका मीणा, सरपंच प्रतिनिधि रुपेश यादव द्वारा साफा, माला एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत एवं कस्बेवासीयों द्वारा नगरपालिका की मांग को लेकर चलाई जा रही मुहिम को लेकर जिला प्रमुख छिल्लर ने मुख्यमंत्री के नाम कस्बे को नगरपालिका बनवाने के लिये पत्र लिखने एवं साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह द्वारा भी कस्बे को नगरपालिका बनवाने के समर्थन मे मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की जानकारी दी एवं पत्र की प्रतिलिपि ग्राम पंचायत को सौपी। इस अवसर पर यादव समाज अध्यक्ष जगमाल यादव, राजपूत समाज अध्यक्ष जयवीर चौहान, सयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नाहरसिहं चौहान, आॅक्सफोर्ड स्कूल निदेशक गिर्राज यादव, पत्थर मार्केट अध्यक्ष ऋषि यादव, गुगनराम मेघवाल, इन्द्र सिंह मीणा, पंच सुजान प्रजापत, नारेहडा विकास समिति के विरेन्द्र चौहान तातु, सुभाष सानौलिया सहित बड़ी संख्या मे कस्बेवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।