ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वान्छित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये गये विशेष अभियान के तहत विद्याप्रकाश ( RPS ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली व डॉ . संध्या यादव ( RPS ) वृताधिकारी कोटपूतली के सुपरविजन में हितेश शर्मा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पनियाला के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर थाना पनियाला जिला जयपुर ग्रामीण के प्रकरण संख्या 154/2022 धारा 394 IPC में 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है । घटना का विवरण – दिनांक 28/06/2022 को परिवादी अभिषेक पुत्र अमीलाल जाति यादव उम्र 33 साल निवासी रामगढ ( झीडा की ढाणी ) थाना पनियाला जिला जयपुर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं दिनांक 2606/2022 कोटपूतली से गांव आ रहा था तो मैं सलाली प्याऊ के पास रुककर फोन कर रहा था तभी वहां बाईक पर सवार तीन अज्ञात लोग लकडी व डंडो से मेरे साथ मारपीट करने लगे और इससे मेरा एक हाथ टुट गया और वो लोग मेरा मोबाईल व पर्स चुराकर भाग निकले ।
मेरे पर्स में एक हजार रुपये व मेरे आधार कार्ड व ओर कागजात भी थे । आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 154/2022 धारा 394 IPC में कायम कर माल मुल्जिमान की पतारसी व वारदात का खुलासा करने हेतु टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबीर तंत्र व आसूचना के माध्यम से अथक प्रयास कर प्रकरण हाजा मे 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद