अलवर (दीक्षित कुमार) अलवर के जिला अस्पताल में वार्ड बॉय, गार्ड व सफाईकर्मी सहित संविदाकर्मियों को सैलेरी नहीं मिलने से वे सब मंगलवार को हड़ताल पर आ गए। सबने कहा कि अब सैलरी मिलेगी तभी काम करेंगे।
एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धनीराम ने बताया अस्पताल में काम करने वाले सफाईकर्मी, गार्ड व वार्ड बॉय की सैलरी समय पर नहीं मिलती है। अब होली आ गई है। फिर भी ठेकेदार केवल आश्वासन देता है। अनेकों बार आश्वासन दे चुका है। अब काम पर तभी जाएंगे जब सैलेरी मिल जाएगी। असल में बिना पैसे के हम त्योहार के अवसर पर परेशान हैं। घर में आवश्यक सामग्री तक नहीं ला पाते हैं। हमारे भी बच्चे हैं। जिनको बड़ी उम्मीद रहती है। ठेकेदार का रवैया ऐसा है कि होली भी निकाल देगा। लेकिन सैलेरी समय पर नहीं देगा।
अस्पताल प्रशासन मनाने में लगा
अस्पताल प्रशासन ने ठेकेदार से बातचीत की है। पीएमओ डॉ सुनील चौहान ने बताया कि ठेकेदार को तुरंत संविदाकर्मियों की सैलेरी डालने को कहा है। सफाईकर्मियों का मुद्दा वाजिब है। उनको सैलेरी मिलनी चाहिए। जिसके लिए समझाइश कर रहे हैं। हमाराी कोशिश है कि जल्दीसे जल्दी सैलेरी दिलाई जाए।
करीब 125 कर्मचारी
अस्पताल में करीब 125 संविदाकर्मी हैं। जो ठेकेदारों के भरोसे हैं। ठेकेदार की ओर से उनको भुगतान किया जाएगा। जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। संविदाकर्मियों के काम पर नहीं होने से अस्पताल में मरीज भी प्रभावित हैं। डॉक्टर भी अच्छेसे काम नहीं कर पा रहे हैं।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद