अलवर (दीक्षित कुमार) बहरोड़ दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर दहमी गांव के पास झांसला होटल के मालिक वीरेंद्र यादव को बदमाशों के द्वारा अगवा कर उसके साथ मारपीट कर नगदी , मोबाइल व अन्य सामान लूट कर मौके से फरार हो गए । बदमाशों ने 10 किलोमीटर दूर ले जाकर गुंति गांव के पास झांसला होटल के मालिक विरेंद्र यादव को पटक कर मौके से फरार हो गए । इंट्रो- होटल मालिक वीरेंद्र यादव ने किसी युवक का मोबाइल लेकर पुलिस को फोन कर अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया । होटल मालिक का अपहरण हो जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया । बहरोड डिप्टी आनंद राव थाना प्रभारी शुणी लाल मीणा घटनास्थल पहुंचे । साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका ईलाज चल रहा है । घायल वीरेंद्र यादव ने बताया वह अपना होटल से खाने का टिफिन लेकर गाड़ी से अपने घर जा रहा था उसी दौरान तीन बदमाशों ने मुझे उठाकर मेरी गाड़ी में पटक लिया और बदमाश मेरी गाड़ी के अंदर बैठे और मेरे साथ तीनों बदमाशों द्वारा मारपीट की गई । मारपीट के दौरान एक बदमाश मेरा नाम पूछा तो मैने अपना नाम वीरेंद्र यादव बताया तो बदमाशो ने कहा की गलत आदमी को उठा लिया ।
और उसके बाद 10 किलोमीटर दूर ले जाकर गुंति के पास पटक कर फरार हो गए। वही पुलिस के द्वारा लूटी गई गाड़ी को बरामद कर लिया है। पुलिस बदमाशों की लोकेशन में जुटी है कि आखिरकार बदमाश कौन थे और इस वजह से उन्होंने अगवा किया।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई । आपको बता देगी 1 महीने में होटल व्यापारी के साथ यह तीसरी घटना है इससे पहले एक होटल पर फायरिंग कर होटल वाले को जान से मारने की धमकी दी थी साथ ही रंगदारी का मामला भी सामने आया था लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है
जिससे अब सवालिया निशान उठ रहे हैं कि बदमाशों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है और बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं अब देखना है कि बदमाशों को पुलिस पकड़ कर आती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । बाइट- आनंद राव- डीएसपी बहरोड
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद