झालावाड़ (केडीसी) जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1.30 करोड़ रुपए की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू के निर्देश पर जिले भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा। इसी के तहत भवानीमंडी थाना पुलिस द्वारा बायपास मार्ग पर नाकेबंदी की जा रही थी।
उसी दौरान एक लोडिंग ऑटो आता दिखा, जिसे रोककर तलाशी ली तो उसके केबिन से 1 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी तस्करों डग क्षेत्र निवासी आरिफ पिंजारा और राधेश्याम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया की यह मादक पदार्थ वे डग से हिंडोन क्षेत्र में ले जा रहे थे। ऐसे में भवानीमंडी थाना पुलिस अब मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क के बारे में गहन पड़ताल में जुटी है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।