झालावाड़ (केडीसी) शहर में आज महाराणा प्रताप की 483 जयंती के अवसर पर शहर की पहली प्रताप प्रतिमा स्थापित की गई।। प्रतिमा का अनावरण गाड़िया लोहार परिवारों द्वारा कराया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव और प्रतिमा स्थापित करने में महत्वपूर्ण सहयोग अदा करने वाले पार्षद नरेंद्र राजावत मौजूद रहे।
मेवाड़ की वीरता के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित होते हैं, लेकिन झालावाड़ जिला ऐसा था, जहां महाराणा प्रताप की एक भी प्रतिमा किसी कस्बे में स्थापित नहीं थी ऐसे में पार्षद नरेंद्र राजावत ने अपने कुछ साथियों के साथ राशि एकत्रित की और साडे 9 फीट की प्रतिमा को बनवा कर झालावाड़ मंगवाया।
पार्षद नरेंद्र राजावत द्वारा शुभम सिटी कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर महाराणा प्रताप पार्क को विकसित किया गया, जहां प्रताप प्रतिमा को स्थापित कर आज उसका अनावरण किया गया।
जिसमें कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता व नागरिक मौजूद रहे। खास बात यह रही कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण गाड़िया लोहार परिवारों के प्रतिनिधियों द्वारा कराया गया।
गौरतलब है कि गाड़िया लोहार महाराणा प्रताप की सेना के सेनानी रहे हैं जो उस दौरान से ही अपने वचन को निभाते हुए स्थाई निवास नहीं करते और घुमक्कड़ जीवन जीते हैं। ऐसे में महाराणा प्रताप की सेना के वंशजों द्वारा प्रताप प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिलने पर गाड़िया लोहार परिवार अभिभूत हो गए।
कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव और पार्षद नरेंद्र राजावत ने गाड़िया लोहार परिवारों की महिलाओं बच्चों और पुरुषों को शाल श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
इस दौरान पार्षद देवेंद्र ज्योत ने कहा कि बीते 40 वर्षों से झालावाड़ शहर में प्रताप प्रतिमा स्थापित करने की बात चल रही थी लेकिन कोई प्रभावी पहल नहीं हुई ऐसे में अपने कुछ मित्रों के सहयोग से झालावाड़ में महाराणा प्रताप प्रतिमा की स्थापना की गई है जो शहर के नागरिकों को गौरवान्वित करेगी। कांग्रेस नेता शरद यादव ने भी पार्षद नरेंद्र राजावत द्वारा प्रताप प्रतिमा का अनावरण गाड़ीया लोहार परिवारों द्वारा करवाए जाने की सराहना की। बरहाल महाराणा प्रताप पार्क अब झालावाड़ शहर के लिए एक अदम्य साहस का प्रतीक स्थल बन गया है।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।