नीमराना (केडीसी) औद्योगिक क्षेत्र नीमराना स्थित जीडी फुड्स प्रा.लि. कंपनी में सोनी देवी मेमोरियल अस्पताल नीमराना के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य व नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण गोपाल कौशिक रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना जैसे संकटकाल में जरूरतमंद लोगों एवं मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान बेहद जरूरी है। यह प्रत्येक रक्तदाता का एक छोटा सा प्रयास है। जिसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने से हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं। कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को रक्त की बहुत मात्रा में आवश्यकता हुई और काफी मात्रा में उपलब्ध भी कराया गया। एक स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास हो तथा किसी जरूरतमंद का भला हो सके।
शिविर में जीडी फूड के निदेशक विशाल बग्गा एवं प्रोडक्शन हैड रघुबीर प्रसाद नौटियाल ने भी रक्तदान कर युवा कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक रक्तदाता को एक दीवार घड़ी प्रदान की गई। शिविर में सोनी देवी अस्पताल के निदेशक सूर्या यादव व उनकी टीम द्वारा करीब 103 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस दौरान वहां जीडी फूड्स कंपनी प्रबंधक मानव संसाधन विभाग अजय गौड़, लालजी वर्मा, पारले मानव संसाधन प्रबंधक वीके जैन, रिचलाइट से अभिषेक शर्मा, अल्कॉब प्रबंधक संदीप जांगिड़, रूक्मणी इंडस्ट्रीज से विकास कुमावत, पंकज कुमार दास, प्रीतम सिंह चोपड़ा, उदयप्रकाश शर्मा सहित कंपनी के श्रमिक एवं अधिकारी उपस्थित थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित