अलवर (दीक्षित कुमार ) अलवर के बिजली घर चौराहे पर किसमिस डे पर हर वर्ष की भांति प्रगतीशील महिला समिति की ओर से जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरित किये गये।
प्रगतिशील महिला समिति सचिव सचि आर्य ने बताया कि हम सालभर आस-पास दूर दराज से शहरों से कपड़े एकत्रित करते हैं, कुछ लोग अपने आप भी हमारे यहॉ पहनने योग्य कपड़े पहूॅचा देते हैं।
क्रिसमस डे पर हम गरीबों को कपड़े वितरित कर देते हैं। जरूरतमंद लोग स्वयं यहॉ आकर कपड़े ले जाते हैं। हमारे यहॉ सब तरह के कपड़े आते हैं, महिला, पुरूष, बच्चे आदि सभी प्रकार के पकड़े आते हैं।
पिछले दो साल से कोरोना की वजह से कपड़े वितरित नहीं कर सके थे। दो साल बाद आज कपड़े वितरित कर रहे हैं।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।