बॉलीवुड (केडीसी) पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऐक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शॉ छोड़ दिया है। जेनिफर मिस्त्री शॉ में मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले करती हैं। जेनिफर के शॉ छोड़ने की खबरें उस वक्त तेजी से आने लगीं जब शॉ की पूरी टीम लॉकडाउन के बाद दमन से शूट करके वापस मुंबई लौटी और वह उनके साथ नजर नहीं आईं। दो महीनों से ज्यादा का वक्त हो चुका है और जेनिफर मिस्त्री ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब तक किसी भी एपिसोड में नजर नहीं आई हैं। वहीं हाल ही एक चैनल ने दावा किया है कि जेनिफर ने शॉ छोड़ दिया है। शॉ छोड़ने की इन खबरों को पढ़कर जेनिफर मिस्त्री नाराज हो गईं और इस बारे में उन्होंने बताया की मुझे बीती रात से कई मेसेज आ रहे हैं और पूछा जा रहा है कि क्या मैंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया है? कुछ लोग तो यह भी पूछ रहे हैं कि क्या मैं प्रेगनेंट हूं? जबकि सच्चाई कुछ और है। आजकल मेरी तबीयत ठीक नहीं है।’
खराब तबीयत के कारण शो से दूरी..
जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि अप्रैल और मई के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना के बहुत ज्यादा मामले बढ़ जाने के कारण शॉ की शूटिंग लोकेशन को दमन मे शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन वह वहां नहीं गई थीं। उन्होंने ‘तारक मेहता’ की टीम से गुजारिश की थी कि दमन वाले शिड्यूल से उनका नाम हटा दिया जाए। वह बोलीं, ‘मेरी एड़ियों में बहुत दर्द था, जिसके कारण मुझे चलने में बहुत दिक्कत हो रही थी। मेरी बहुत हेवी दवाइयां चल रही थीं, लेकिन परेशानी दूर नहीं हुई। मई के बीच में कुछ दिनों तक मैं बुखार में रही और तकलीफ ज्यादा बढ़ गई।’
जल्दी वापसी करेंगी जेनिफर मिस्त्री…
जेनिफर मिस्त्री ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी के लिए बेताब हैं। उन्होंने कहा कि वह बस फोन का इंतजार कर रही हैं और जैसे ही बुलावा आएगा, तुरंत शॉ से जुड़ जाएंगी। जेनिफर मिस्त्री ने आगे बताया कि वह शॉ की टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं।
फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं मिसेज सोढ़ी…
जेनिफर मिस्त्री ने साल 2008 में अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने उस साल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखे तो वहीं फिल्म ‘हल्ला बोल’ से बॉलिवुड में एंट्री की। जेनिफर ‘क्रेजी 4’, ‘लक बाय चांस’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज