कोटपूतली (बिल्लूरामसैनी) जम्मु-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों द्वारा एक स्कूल में घुसकर प्रधानाचार्या व शिक्षक की निर्मम हत्या समेत एक 70 वर्षीय चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर देने के घटनाक्रम से क्षेत्र में आक्रोश व रोष का माहौल है। निरन्तर हो रही आतंकी घटनाओं के विरोध में आरएसएस, एबीवीपी व बजरंग दल कार्यकतार्ओं ने शनिवार को कस्बे के मुख्य चौराहे पर आतंकियों व उनका पोषण एवं समर्थन करने वाली ताकतों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पूतला फूंका। साथ ही आतंकियों का सफाया किये जाने को लेकर केन्द्र सरकार से अपील की। इस दौरान बजरंग दल के मुकेश गुर्जर, छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी, एबीवीपी जिला संयोजक भीमसिंह पायला, महेश सैनी, विक्रम सैनी, पंकज शेरावत, जयसिंह तंवर, सत्तु मुक्कड़, बबलू गुर्जर, राकेश शेखावत, सचिन डाबला, अंकित सराधना आदि मौजुद थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।