कोटपूतली (केडीसी) बस स्टैण्ड पुलिस चौकी कट बंद कर देने से राजमार्ग की सर्विस लेन पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। डाबला रोड़ की ओर से आने वाले भारी वाहन भी दिल्ली लेन से ही राजमार्ग पर चढ़ते है।
वहीं डाबला रोड़ पर लक्ष्मीनगर समेत अन्य कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भी दूसरी तरफ आने के लिए जाम का सामना करना पड़ता है। जाम की समस्या का हल निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका द्वारा एलीवेटेड पुलिया के नीचे बस स्टैण्ड पुलिस चौकी के सामने के कट को डिवाईडर लगाकर बंद तो कर दिया गया लेकिन इस समाधान से सहुलियत होने की बजाय समस्या ओर बढ़ गई।
कस्बे के लक्ष्मी नगर ईलाके से जाने वाले लोग बस स्टैण्ड कट से ही जयपुर साईड सर्विस लेन पर आ जाते थे। कट बंद होने से दुपहिया व चौपहिया वाहन दिल्ली सर्विस लेन पर ही विपरित दिशा में चलकर मुख्य चौराहे से कट क्रॉस करते है। ऐसे में दिल्ली की सर्विस लेन पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। यही नहीं रात्रि के समय में भी सडक़ हादसे का खतरा बना रहता है।
अन्य कटों की बात की जायें तो स्थानीय प्रशासन द्वारा बानसूर कट समेत बुढ़ी के होटल कट को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में आधे शहर के नागरिको के पास मुख्य शहर में आने के लिए तीन किमी लम्बा चक्कर काट कर आने के अलावा केवल जाम का सामना करने का ही विकल्प है। बहरहाल दीपावली महापर्व सामने है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं खोजा गया तो त्यौहारों के समय में समस्या ओर बढ़ सकती है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना