ख़बराना। रवि कुमार सैनी
शाहपुरा में बूथ स्थतरीय कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने राडावास ग्राम पंचायत में बैठक की। इस दौरान बीजेपी नेता राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। राव ने कहा कि राजस्थान सरकार केंद्र सरकार की हर योजना को विफल करने में तुली हुई है। कोविड-19 कॉल में कोरोनावायरस इन का दुष्प्रचार किया। फिर अब केंद्र सरकार की 2024 तक हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने की जल जीवन मिशन योजना के तहत केंद्र से आई राशि का भी राज्य सरकार उपयोग नहीं कर पाई।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नवंबर माह तक गरीबों को प्रति व्यक्ति पांच-पांच किलो मुफ्त राशन दे रही है। वही किसानों को 6000 वार्षिक अनुदान दिया जा रहा है। शौचालय बनाने के लिए प्रत्येक वंचित परिवार को 12 हजार रुपये दिए गए। आवास बनाने के लिए 1लाख 45 हजार दिए गए। लेकिन केंद्र सरकार की योजनाओं को विफल करने प्रदेश की सरकार तुली हुई है। उन्होंने 2023 के चुनाव में प्रदेश में कमल खिला कर केंद्र से कड़ी से कड़ी जोड़ कर सीधे गरीबों की योजनाएं जनता तक पहुंचाने की अपील की।साथ ही शाहपुरा में 26 जून को होने वाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया। भाजपा प्रवक्ता सुभाष जोशी ने भी केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।इस अवसर पर राडावास सरपंच अमर सिंह शेखावत, मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, महामंत्री विनोद लाटा सहित कई लोग मौजूद थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद