शाहजहांपुर 28 सितम्बर- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जयपुर से दिल्ली जार रही अंग्रेजी व्हिस्की से भरी एक स्वीफ्ट डिजायर को जब्त कर दो आतोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की शाहजहांपुर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक दिल्ली नम्बर स्वीफ्ट डिजायर कार मे दो युवक अवैध रुप से शराब ले जा रहे है।
सूचना पर जब पुलिस ने टोल प्लाजा पर नाकाबंदी के दौरान स्वीफ्ट को रोका एवं जांच की तो स्वीफ्ट मे 33 पेटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की भरी हुई थी। जिसका दोनों युवक कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाये।
पुलिस ने मामले मे तौसीम खान पुत्र नसीम खान ( 23) निवासी पटौदी चौक गुरुग्राम एवं अनील पुत्र रामसिंह राजपूत निवासी पालम दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से शराब के अवैध परिवहन को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद