कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) हाल ही में क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न लम्बित विकास कार्यो हेतु 145.23 करोड़ रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है। उक्त परियोजना में पूरे राजमार्ग पर कुल 1400 करोड़ रूपयों की लागत से 19 परियोजनाओं का कार्य शुरू हुआ है। जिसमें कस्बे के पूतली कट व बानसूर कट पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य हेतु 31.83 एवं 30.83 करोड़ रूपयों की राशि भी स्वीकृत हुई है।
सभी निर्माण कार्यो का विगत दिनों राठौड़ की मौजूदगी में केन्द्रिय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शिलान्यास भी किया गया था। क्षेत्र की ज्वलंत समस्या के निराकरण पर कर्नल राठौड़ का रविवार को कोटपूतली पुलिया विस्तार संघर्ष समिति द्वारा राजमार्ग स्थित चौधरी मार्केट में स्वागत एवं नागरिक अभिनंदन कर धन्यवाद् ज्ञापित किया गया।
उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा वर्ष 2017 में पुलिया निर्माण के लिए लगातार 44 दिनों तक धरना प्रदर्शन भी किया गया था। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के सिक्स लेन विस्तारीकरण में आई समस्या कांग्रेस सरकार की देन थी। हाईवे की योजना निर्माण के समय कई भूल की गई।
जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ा। निर्माण के समय भी बानसूर कट व राजकीय बीडीएम अस्पताल का कांग्रेस सरकार ने ध्यान नहीं रखा। अगर जनता की समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य किया जाता तो वर्ष 2012 में ही इसका निर्माण पूरा हो जाता एवं अनेकों लोगों को अपनी जानें नहीं गंवानी पड़ती है एवं ना ही स्थाई व अस्थाई रूप से अपाहिज होना पड़ता। राठौड़ ने कहा कि मंै सेना से राजनीति में आया हूॅ, लेकिन मुझे राजनीति नहीं केवल सेवा करना आता है। किसी कार्य में देरी हो सकती है लेकिन दरवाजा बंद नहीं होता। विगत कार्यकाल में राजमार्ग पर 13 फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण किया गया है क्योंकि निर्माण कम्पनी के साथ सरकार की शर्त थी कि जब तक पूर्व में बनाई गई योजना का कार्य पूर्ण नहीं होगा नया कार्य प्रारम्भ नहीं किया जायेगा।
राठौड़ ने कहा कि हम जो भी कार्य करते है वह आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए करते है। मेरा यही प्रयास रहता है कि ऐसा कुछ किया जायें जिससे आने वाली पीढ़ी का जीवन सरल बने। इसी को देखते हुए लोकसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाये है। साथ ही राजमार्ग की समस्या समाधान के लिए अनेकों बार सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मिलकर समस्या समाधान के लिए मांग उठाई है।
इस मौके पर राठौड़ का माला व साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष पूरणमल भरगड़ ने कहा कि पुलिया विस्तार संघर्ष समिति के तत्वाधान में जो संघर्ष किया गया था उसमें हर आम खास आदमी का जो अपार सहयोग मिला था उसी की यह जीत हुई है। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का क्षेत्र की समस्त जनता की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान समिति के सदस्य व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन समेत रामविलास सिंघल, राजेश सवाईका, दिनेश कमांडेंट, हनुमान सैनी, सुगन भाई, कैलाश रहीसा, राजेंद्र प्रसाद रावत, हेमराज राहेड़ा, प्रमोद वशिष्ठ, बसंत भरगड़, वेदप्रकाश कुमावत, नवरत्न शर्मा आदि ने भी राठौड़ का धन्यवाद् ज्ञापित किया। इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री एड. सुबेसिंह मोरोडिय़ा, भाजपा नेता एड. उदयसिंह तंवर, उपप्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, पंसस प्रतिनिधि एड. वीरू कसाना, कमल कसाना, जयसिंह पायला, मिथुन कसाना, पूर्व सरपंच रामनिवास रावत, कपिल शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पुलिया बनने से मिलेगी विभिन्न समस्याओं से निजात :- कस्बे के बानसूर मोड़ पर 30.83 करोड़ एवं पूतली कट पर 31.83 करोड़ रूपयों की लागत से फ्लाई ओवर के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के सिक्स लेन विस्तारीकरण में कोटपूतली कस्बे में फ्लाई ओवर का निर्माण तो किया गया था लेकिन बानसूर मोड़ व पूतली कट को फ्लाई ओवर में शामिल नहीं किया गया था। वर्ष 2009-10 में पुलिया निर्माण होने के बाद से ही क्षेत्र की जनता उक्त दोनों कटों के ना होने की वजह से भारी परेशानी का सामना कर रही थी। विगत दस वर्षो में इस पर हुए अनगिनत हादसों में जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं बड़ी संख्या में लोग स्थाई रूप से अपाहिज भी हुये। जिसमें भारी मात्रा में जान माल की हानि हुई। दोनों कटों के ना होने से राजमार्ग पर लगने वाले जाम की वजह से भी आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। अब फ्लाई ओवर बन जाने पर लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जाम ना लगने से आवागमन में आसानी होगी। साथ ही सडक़ हादसों में बड़ी कमी आयेगी। रोजमर्रा के कामों के लिए सडक़ क्रॉस करने वाले लोगों को सुविधा होगी। वहीं बानसूर रोड़ स्थित फल-सब्जी व अनाज मंडी में अपनी उपज बेचने के लिए आने वाले किसानों को आसानी भी होगी।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद