कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश मीणा पावटा को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद राजस्थान के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सोम जी भाई डामोर के निदेर्शानुसार राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व आईआरएस केसी घुमरिया ने पावटा निवासी समाजसेवी जगदीश मीणा को राजस्थान की कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।
इस नियुक्ति पर राजस्थान प्रांत के राजनेताओं समाजसेवियों एवं व्यापारियों ने देश व प्रदेश के संगठन पदाधिकारियों का आभार एवं जगदीश पावटा को बधाइयां दी हैं। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश मीणा ने मीडिया से मुलाकात करते हुए कहा कि मैं विगत 30 वर्षों से सामाजिक संगठनों में कार्य करते हुए जनहित के कार्य चिकित्सा शिविर रक्तदान शिविर सामूहिक विवाह जैसे कार्यों में ईमानदारी से कार्य कर रहा हूं संगठन हित में भी मैं आगे आने वाले समय में कार्य करूंगा।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।