कोटपूतली- संवाददाता बिल्लूराम सैनी
आज कंट्रोल रूम में गुम हुए मोबाइल फ़ोन उनके मूल धारकों को लौटाए गए l
हमारी सायबर सेल की टीम ने माह फरवरी-मार्च 2022 में लगभग 17 लाख 64 हजार रूपये कीमत के 102 गुमे हुए मोबाइल बरामद किये जोकि एप्पल, ओपो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो,आदि के थे
उक्त मोबाइल वर्तमान भारतीय थल सेना एवं वायू सेना में तैनात जवानों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों, सफाईकर्मी, माली, खिलाड़ी, छात्रों, मजदूरों, गृहणियों तथा पुलिस कर्मचारियों आदि के थे।
इनमे से कुछ आवेदक ऐसे भी थे जो कि पुनः मोबाइल खरीद ही नही पाये। जैसे तीन हज़ार रुपए मासिक पाने वाला एक सफ़ाईकर्मी जिसका मोबाइल भी आज उसे लौटाया गया l
मोबाईल मिलने पर जम्मू कश्मीर मे तैनात सेना के जवान ने पुलिस अधिकारियों से अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वह एक माह पूर्व छुट्टी पर आया था तभी मेरा मोबाईल कहीं गुम हो गया था l आज सायबर सेल द्वारा मेरे वापस पोस्टिंग पर जाने से पूर्व मुझे वापस दिलवा दिया गया है।
इसी क्रम में माली का काम करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि वह घर-घर जाकर माली का काम करता है और एक-एक रूपये जोड़कर उसने यह मोबाईल खरीदा था जो कि कुछ दिनों पहले काम पर जाते समय गुम हो गया था परन्तु आज जब मेरा मोबाईल पुलिस द्वारा खोज कर वापस दिया गया तो मुझे बहुत खुशी हुई।
शूटिंग स्पोर्ट्स की खिलाडी एक छात्रा ने कहा कि जब वह जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई थी जिसमें उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया था इसी दिन मेरा मोबाईल गुम हो गया था आज वापस मिलने पर बहुत ख़ुशी हुई।
ग्वालियर शहर में रहने वाली एक गृहणी ने कहा कि मेरे दो मोबाईल गुम हो गये थे जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा, पर आज मेरा मोबाइल वापस मिल गया l
फैक्ट्री मे काम करने वाले एक व्यक्ति ने ग्वालियर पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक जूलूस के दौरान मेरा भी मोबाईल गिर गया था। जिसे आज दिनांक को मुझे वापस दिलवाया गया है। मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई।
लोगों की ख़ुशी देख हमारी टीम का भी उत्साह बढ़ा l
हाँ एक सलाह अपने सेल फ़ोन में कभी भी व्यक्तिगत अति महत्वपूर्ण जानकारियाँ एवं फ़ोटोग्राफ़ नहीं रखें, हर फ़ोन क्रैक हो जाता है एवं आपकी व्यक्तिगत जानकारियों का दुरुपयोग हो सकता है l
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद