ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के निर्देश पर कोटपूतली निवासी मनोज चौधरी एडवोकेट को राजस्थान युवा जाट महासभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल जीतरवाल की अनुशंसा पर राजस्थान युवा जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप ढेवा ने चौधरी को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए संगठन के जयपुर उत्तर जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है ।
अध्यक्ष राजाराम मील , अनिल जीतरवाल व कुलदीप ढेवा ने चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए मनोनयन पत्र सौंपा एवं खुशी जाहिर की । संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि मनोज चौधरी की नियुक्ति से समाज में समरसता और भाईचारे की भावना से संगठन की गतिविधियां तेज होंगी और सामाजिक कुरीतियों को हटाने और सौहार्दपूर्ण वतन बनाने में मदद मिलेगी ।
चौधरी की नियुक्ति पर राजस्थान जाट महासभा के कोटपुतली , बानसूर , पावटा , विराटनगर , शाहपुरा आदि तहसीलों के पदाधिकारियों समेत तहसील अध्यक्ष जसवंत माठ, जिला उपाध्यक्ष कैलाश जाखड़, जाट छात्रावास अध्यक्ष रोहतास कपूरिया, पूर्व महामंत्री सुरेंद्र चौधरी , महामंत्री मनोज खोजा , उपाध्यक्ष राजेंद्र जाखड़, कोषाध्यक्ष लीलाधर लंबोरा , अधीक्षक प्रकाश ओला, अनिल जाट, संदीप चौधरी , संदीप मान , सरपंच विपिन जाखड़ , सरपंच सोनू चौधरी , , सरपंच नेतराम ताखड़ , सरपंच धर्मेन्द्र जाट , सरपंच देवकरण मान , आदि ने बधाई प्रेषित की ।
महासभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर चौधरी ने कहा कि संगठन के द्वारा सभी को साथ लेकर सामाजिक कुरीतियों को हटाने व सामाजिक सौहार्द को स्थापित करने लिए सार्थक प्रयास किए जायेंगे । तथा शीघ्र ही संगठन की जिला स्तरीय कार्यकारिणी व तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी ।
गौरतलब है कि मनोज चौधरी पूर्व में राजस्थान जाट महासभा के उपाध्यक्ष व संयोजक पदो पर रहें हैं । तथा वर्तमान में जाट छात्रावास कोटपूतली प्रबंधन समिति के प्रवक्ता हैं । चौधरी के जिला अध्यक्ष बनने पर जाट समाज के प्रबुद्ध लोगों, संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं , जाट छात्रावास के छात्रों, एवं जाट समाज के जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद