कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में गुरु शिखर माध्यमिक विद्यालय दादूका में चल रहे द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। अध्यक्षता करते हुए भालोजी पीईईओ सुशील यादव ने स्काउट गाइड्स को जीवन में स्काउटिंग की महत्ता बताई। विशिष्ट अतिथि उपप्रधान रामकरण सैनी रहे।
हंसराज रावत ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जबकि शिविर प्रभारी अतुल कुमार आर्य ने संचालन किया। रोवर रौनक कुमार आर्य ने आभार व्यक्त किया। शिविर में गुरु शिखर माध्यमिक विद्यालय, गैलेक्सी विद्यालय, राउमावि भालोजी व राउमावि बामनवास के स्काउट व गाइड ने भाग लिया। इस दौरान स्काउट मास्टर दीपक शर्मा व अशोक आर्य भी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।