कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
कस्बे के पूतली रोड़ स्थित आरटीओ कार्यालय के पास मेडीकल (नीट) प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए संकल्प कैरियर इंस्टीट्युट का रविवार को क्षेत्रीय विधायक, राज्य सरकार के उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के प्रतिनिधि मधुर यादव के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि यादव ने फीता काटकर व माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मधुर यादव ने कहा कि विधार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी पूर्वक निरन्तर मेहनत करनी चाहिये। क्योंकि बिना मेहनत व निरन्तर अध्ययन के बिना किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना बेहद मुश्किल होता है।
अगर हम निरन्तर परिश्रम करेगें तो अपनी मंजिल को अवश्य प्राप्त कर सकते है। उन्होंने विधार्थियों से सतत् परिश्रम कर जीवन में ऊच्चें पदों पर पहुँचने की बात कही। वहीं कोचिंग संचालकों को धन्यवाद् देते हुए कहा कि अब विधार्थी स्थानीय स्तर पर ही मेडीकल की तैयारी कर सकेगें।
अध्यक्षता धुड़मल यादव ने की। जबकि विशिष्ठ अतिथियों में यादव महासभा अध्यक्ष गिरधारी लाल गुरूजी, पूर्व तहसीलदार रामनिवास यादव, डॉ. आर आर यादव, मुरलीराम गुर्जर, प्रो. सतपाल, डॉ. जय भारत, बाबूलाल मीणा, प्रो. सरला आदि शामिल रहे।
डायरेक्टर सुरेश चंद यादव ने बताया कि क्षेत्र के विधार्थियों को मेडीकल की कोचिंग के लिए बाहर जाना पड़ता था इसी को देखते हुए नीट संकल्प कोचिंग सेन्टर की शुरूआत की गई। जिससे विधार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही मेडीकल की कोचिंग सुविधा मिल सकेगी। प्रतिभाशाली व गरीब विधार्थियों को विशेष छात्रवृति छूट प्रदान की जायेगी।
संचालन प्रवक्ता रामकरण यादव ने किया। इस दौरान प्रो. कमलेश, मनोज पार्षद, लीलाराम सरपंच, किशोरीलाल गुरूजी, रामसिंह एक्सईएन, राजेन्द्र यादव उप रजिस्ट्रार, लीलाराम एईएन, अमरसिंह पूर्व सीबीईओ, रामकरण खोला, रामनिवास गिरदावर, डॉ राजेश, रामसिंह, महेशचंद प्रधानाचार्य, उमराव सरपंच, प्रो सुरेश यादव, प्रदीप, कन्हैयालाल, उधमसिंह, राकेश मीणा, डॉ. कानाराम, डॉ. सुमन यादव, यादराम, जयसिंह, ज्ञानचंद, राजेश, मधु यादव, डॉ नसीम हैदर, डॉ बी घोष, डॉ एस ए, डॉ एस एच समेत अन्य मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद