बहरोड़ (केडीसी) रविवार को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा को लेकर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और परीक्षार्थियों को बहरोड़ में उनके ठहरने के स्थान से परीक्षा सेंटर तक आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के बाद विधायक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पेपर आउट ना हो इसके लिए सरकार ने सेंटर इधर उधर दिये गये है। बहरोड़ में लगभग 11 हजार परीक्षार्थीयों और उनके साथ आये परीजनों के रहने और खाने निशुल्क व्यवस्था की गई है। महिलाओं की अलग से व्यवस्था की गई है। स्टेडियम को अस्थाई बस स्टैण्ड बनाया गया है और लगभग 250 बसें लगाई गई है। जो परीक्षार्थियों को उनके सेंटर तक निशुल्क पहूॅचायेंगी और लेकर आयेंगी। शुक्रवार को भी काफी संख्या में परीक्षार्थी बहरोड़ पहूॅचे हैं। जिनके खाने और रहने की व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही बताया कि जो हमारे बूथ पर नहीं रूका और सुबह आ गया तो इसके अलावा बहरोड़ उतरते ही बस स्टैण्ड के पास कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके मोबाईल नम्बर जारी कर दिये गये है। कंट्रोल रूम पर 24 घण्टे कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। वहाॅ परीक्षार्थी जो सेंटर बतायेगा कार्यकर्ता उसको उस रूट की बस मंे बैठायेगा और कार्यकर्ता की जिम्मेदारी रहेगी परीक्षार्थी को सेंटर पर पहूॅचाये। कोई असुविधा ना हो और अफरा तफरी ना हो इसके लिए सबसे राय लेकर 26 तारीख को जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बन्द रहेंगी। 25 और 26 तारीख को ट्राॅफिक जाम ना हो इसके लिए सड़क किनारे लगाई जानी वाली दुकानों को भी बन्द रखा जायेगा। हमारा बहरोड़ होनहार विद्यार्थियों के स्वागत लिए पूर्णतया तैयार हे। किसी भी हमारे भाई बहन को तकलीफ नहीं होगी। बिजली विभाग अधिकारियों से भी कहा गया है कि बिजली कटौती ना हो फिर भी कोई फाॅल्ट हो जाये तो जनरेटर की व्यवस्था की गई है। विधायक ने सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।