(अनिल बजाज ) शीलगांव मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम शीलगांव कलां में भीम आर्मी शीलगांव व एमपीएस विजय कुमार मालावत नेतृत्व में आजादी के 75वे स्वतंत्र दिवस पर डीजे की धुन पर लोगो ने निकाली इंडिया की आन बान और शान तिरंगा झंडा की विशाल रैली ।
रैली में लोगो ने देस के प्रति देश भगती गानों पर जमकर नाच गाना गाया व वंदे मातरम् वन्दे मातरम् के नारे लगाए
जिसमे अनेकता में एकता का संदेश दिया विशाल रैली में शामिल विजय मालावत हरिसिंह नेहरा आर पी टेलर अनिल बजाज अनिल दायमा विशाल भुरू पंजाबी राहुल दायमा राहुल यादव विक्रम नाथ
नरेंद्र सचिन राजकुमार मोनू गौरव सोनू रिंकू राहुल परजापत गजेसिंह संदीप कुमार आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद