रवि कुमार सैनी
एनएच 48 होटल हाईवे किंग की पार्किंग में खड़ी कार के अज्ञात चोरों ने शीशे तोड़कर तीन लैपटॉप किए चोरी पीड़ित ने भाबरू पुलिस थाने में दी रिपोर्ट होटल हाईवे किंग की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में होटल में आए दिन होती है वाहनों से समान चोरी की घटनाएं। एनएच 48 पर भाबरु थाना क्षेत्र के होटल हाईवे किंग का है मामला अगर आप राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 48 जयपुर दिल्ली हाईवे पर सफर के दौरान आराम करने या खाना खाने के लिए होटल में रुकते हैं तो आपके वाहन व समान की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपके स्वयं की होगी अन्यथा होटल प्रबंधक के भरोसे रहना आपको महंगा पड़ सकता है।
भाबरु थाना इलाके के हाईवे स्थित होटल हाईवे किंग जहां खाना खाने के लिए लोगों की भीड़ लगी होती है। इन दिनों ये होटल बहुत ही चर्चा में है। यहां आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। व होटल प्रबंधक होटल सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है यहां खाना खाने के लिए बैंक कर्मी की पार्किंग में खड़ी कार के अज्ञात चोर शीशे तोड़कर तीन लैपटॉप चुरा ले गए। तीनों बैंक कर्मी खाना खाकर वापस आए तो होटल के बाहर भीड़ एकत्रित हो रही थी और उनकी गाड़ी के शीशे टूटे मिले यह देखकर उनकी होश उठ गए।
आश्चर्य की बात यह है की यहां रोजाना सैकड़ों लोग खाना खाने आते हैं ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से होटल प्रबंधक की और से मात्र दो गार्ड लगाए हुए हैं। इसके अलावा पार्किंग में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है।
11 जुलाई को इस होटल की पार्किंग में खड़ी गाड़ी से चोर 4 लाख 70 हजार रुपए चोरी कर ले गए थे। सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली इधर होटल प्रबंधक का कहना है की यहां गार्ड व कैमरे की पूरी व्यवस्था है पीड़ित ने इस दौरान शनिवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला भी दर्ज कराया है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद