कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी)शहर में टीम स्वच्छता सेवा दल लगातार पिछले 55 दिनों से सेवा के कार्य कर रही है। स्वच्छता सेवा दल टीम के संयोजक प्रवीण बंसल ने बताया की टीम पिछले वर्ष से ही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सेवा के विभिन्न कार्य कर रही हैं।
टीम द्वारा कोटपूतली की विभिन्न स्थानों जैसे सरकारी कार्यालयों में, बाजारों में,कोरोना पाॅजिटीव परिसरों को,अस्पतालों को, बैंको को,मंदिरो को,पैट्रोल पंपो को आदि स्थानो को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया जा चुका है।
कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए टीम कोरोना पाॅजिटीव परिसर को भी सैनिटाइज कर रही है। कोरोना की लहर अब धीमी हो गई है लेकिन टीम अभी भी सक्रीय रूप से कार्य कर रही है।
कोरोना का संक्रमण अभी पूर्ण रुप से खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोगों को अभी भी सावधानी रखने की आवश्यकता है।
लाकडाऊन खुलने के बाद बाजारों में लोग लापरवाह होकर घूम रहे हैं।जिससे कोरोना संक्रमण फैल सकता है। इसलिए स्वच्छता सेवा दल टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर को अभी भी लगातार सैनेटाइज कर रही है।
स्वच्छता सेवा दल टीम से कमलेश प्रजापति,राहुल मंगल, दयाराम कुमावत,गिरवर शर्मा,मुकेश जाॅगिड, प्रशांतअग्रवाल, सीताराम बंसल,मुनेश सैनी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।