शाहजहांपुर। खबराना डेस्क। हाईवे पर पिकअप लूट की झूठी कहानी रच पुलिस को गुमराह करने एवं मामले मे रकम हडप साथी को फसाने की साजिश रचने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की दो पिकअप सहित छुपा कर रखे 98 हजार 8 सौ रुपये भी बरामद किये है। थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की अलसुबह करीब साढे पांच बजे उन्हें कन्ट्रोल रुम द्वारा दिल्ली से सब्जी बेच वापस जा रहे सारण ( कालवाड) जयपुर निवासी लक्ष्मण पुत्र बोधुराम जाट की पिकअप चोरी की सूचना मिली । सूचना के बाद हैकां नरेश कुमार ने लक्ष्मण को फोन किया तो उसने साथी की पिकअप द्वारा चोरों का पीछा करने एवं स्वयं के बहरोड़ एवं कोटपूतली के बीच होने की बात कही। जिसपर हैकां नरेश कुमार ने कोटपूतली पुलिस को वारदात की जानकारी दी। कोटपूतली पुलिस ने तय नम्बरों के आधार पर जब पिकअप को रोक लिया। पिकअप मे सवार जयराम पुत्र अर्जुनराम निवासी आमका ( प्रतापगढ़) अलवर ने पुलिस को बताया की वह लक्ष्मण के पैसे मांगता है। दिल्ली से सब्जी बेच कर आते समय शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर लक्ष्मण उसे अपनी पिकअप देकर उसे ले चलने की बात कहता है। जिसपर जयराम अपनी पिकअप तो चालक को दे देता है एवं स्वयं लक्ष्मण की पिकअप चलाने लगता है। इस दौरान लक्ष्मण अपने साथी श्यामलाल पुत्र रामलाल बागडा निवासी सारण ( कालवाड) को उसके साथ बैठा देता है एवं स्वयं अपने साथी अशोक पुत्र गोपीराम बलाई निवासी कालवाड के साथ बैठ जाता है। पुलिस पूछताछ मे लक्ष्मण पुलिस को अपनी सारी चाल बता देता है की वह अपने साथी श्यामलाल के साथ मिल जयराम को पिकअप चोरी के केस मे फंसा उसके पैसे नहीं देना चाह रहा था वही सब्जी बेचान से मिले 98 हजार 8 सौ रुपये भी हडपना चाह रहा था। पुलिस ने मामले मे लक्ष्मण एवं उसके सहयोगी श्यामलाल बागडा को गिरफ्तार कर वारदात मे उपयोग ली गई दोनों पिकअप को जब्त कर 98 हजार 8 सौ रुपये बरामद किये है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।