शाहजहांपुर 8 मई- हाईवे संख्या 48 पर गुगलकोटा मोड के समीप शनिवार दोपहर करीब दो बजे एक कन्टेनर के हाईटेंशन लाईन को छूने के कारण कन्टेनर मे आग लग गई ।
हादसे मे चालक बशीर खान पुत्र नजरु मेव निवासी खेडा जिला नूह ( मेवात) गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर बोर्डर पर तैनात थाना इंचार्ज हनुमान यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे एवं प्रशासनिक स्तर पर आग बुझाने के सिलेण्डरो सहित किसान आंदोलन मे तैनात दमकलों से समन्वय स्थापित कर आग पर काबू पाया। हादसे मे घायल चालक को पुलिस थाने के चालक विजय यादव, कॉस्टेबल रामसिंह गुर्जर द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से शाहजहांपुर सीएचसी मे भर्ती करवाया गया। थाना इंचार्ज हनुमान यादव ने बताया की कन्टेनर खाली था एवं जयपुर से दिल्ली जा रहा था।
हाईवे निर्माण के बाद दुरुस्त नहीं हुई हाईटेंशन लाईने…
हाईवे संख्या 48 पर सिक्स लेन निर्माण के दौरान हाईवे पर भरत के चलते पुरानी हाईटेंशन लाईने काफी नीचे हो गई । जिससे आये दिन हादसे होते रहते है। विगत एक माह पहले भी बोर्डर के समीप एक ट्रक मे आग लग गई थी। विद्युत निगम की लापरवाही के चलते आये दिन होने वाले हादसे को लेकर शाहजहांपुर, नीमराना, बहरोड ट्रक एसोसिएशन भी अपना विरोध दर्ज करवा चुकी है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।