शाहजहांपुर (केडीसी) कस्बे के निकटवर्ती गांव कांकर के एक खेत मे हाईटेंशन लाईन टूटकर गिरने से खेत मे पानी दे रहा किसान करंट की चपेट मे आकर गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना गुरुवार दोपहर की है।इधर किसान के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के खेतों मे पानी दे रहे किसानों की मदद से घायल किसान को घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र स्थित सांई अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कांकर निवासी किसान प्रताप सिंह पुत्र कालू सिंह चौहान गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत में पानी दे रहा था। उसी समय हाईटेंशन लाईन टूटने से प्रताप सिंह करंट की चपेट मे आ गया। आवाज सुन मौके पर पहुंचे किसान बलबीर सिंह ने सिरयाणी जीएसएस में फोन करके लाइट कटवाई। वही करंट के चलते घायल प्रताप सिंह को बेहोशी की हालत मे साईं हॉस्पिटल भर्ती करवा गया। उसके हाथ व कमर मे गंभीर चोटे है । घटना की खबर मिलते ही कनिष्ठ अभियंता रामकृष्ण भी मौके आ गये। इधर घटना को लेकर ग्रामीणों ने सहायक अभियंता नीमराना नवीन यादव शिकायत दर्ज करवाते हुए खेतों के मध्य से गुजर रही हाईटेंशन लाईनों को शिफ्ट करने एवं पुरानी लाईनों को बदलने की मांग की। इधर सहायक अभियंता नवीन यादव ने प्रपोजल बनाकर लाईनों के दुरुस्तीकरण का कार्य शिघ्र प्रारंभ करवाने की बात कही है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।