नीमराना (केडीसी) कस्बे के सचखण्ड अस्पताल मे शनिवार को प्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक एवं पूर्व सांसद डॉ. कर्णसिंह यादव के 77 वें जन्मदिवस पर सचखण्ड अस्पताल में द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन। सचखण्ड अस्पताल के वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. गजराज यादव ने बताया कि जनकल्याण युवा संस्था की तरफ से सचखण्ड अस्पताल में द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में कुल 132 यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं 1 फरवरी 2022 को बहरोड़ नीमराना क्षेत्र के सभी अस्पतालों में जन्म लेने वाली 11 बेटियों को डॉ. कर्णसिंह यादव द्वारा 21 सौ रूपये का चैक उनके माता-पिता को प्रदान किये गये। इस अवसर पर आयकर आयुक्त गुरूगाम राजकुमार यादव, वरिष्ठ हृदय शल्य चिकित्सक डॉ. रामगोपाल यादव, एडवोकेट बस्तीराम यादव, राजस्थान ईट भट्टा ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अमीलाल यादव, डॉ. गणेश लाल, जन कल्याण युवा संस्था के संयोजक डॉ. रणजीत, अस्पताल चेयरमैन नाथूराम नम्बरदार, रिवाली सरपंच नरेश यादव, डॉ. जयपाल, अभयसिंह सहित चिकित्सक मौजूद थे। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओ का अस्पताल निदेशक सुमन यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित