भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी ) जिले के माण्डल थाना क्षेत्र के रावा का खेड़ा में पाबू सिंह की हत्या के आरोप में तीन जनो को गिरफ्तार कर दो नाबालिगो को डिटेन किया गया है। थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार गोदारा ने बताया रविवार देर रात को थाना क्षेत्र के रावो का खेड़ा चौराहे पर झगड़े के दौरान सिर पर पत्थर की चोट लगने के कारण इलाज के दौरान पाबू सिंह की मौत हो गई थी। पाबू सिंह के परिजन गोपाल सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के आरोप में महेंद्र सिंह, गोपाल सिंह और कैलाश निवासी बनेड़ा को गिरफ्तार कर दो नाबालिगो को डिटेन किया।
यह था मामला….रविवार देर रात को रावो का खेड़ा चौराहे पर कुंदन सिंह के मकान के बाहर सड़क किनारे जीप रोककर कुछ लोगो के बीच आपस में जोर जोर से बोलचाल हो रही थी। इतने में वहा पर कुंदन सिंह और पाबू सिंह पहुचे और उन लोगो को वहा से जाने को कहा। जीप सवारो ने उन लोगो पर हमला बोल दिया। घबरा कर कुंदन सिंह उन लोगो की जीप लेकर अपने साथियो को बुलाने चला गया।
पीछे से उन लोगो ने पाबू सिंह के साथ मारपीट करते हुए जीप लेजाने वाले का नाम पूछा और इसी दौरान उन लोगो में से किसी ने पाबू सिंह के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल होगया। इतने में कुंदन सिंग अपने साथियो के साथ घटना स्थल पर पहुचा और उन लोगो को ललकारा। जिससे जीप सवार लोग भागने लगे लेकिन उनका एक साथी सत्यनारायण भाग नही सका। सत्यनाराण के साथ कुंदन सिंह और उसके साथियो ने मारपीट कर दी जिससे वो घायल होगया। पाबू सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए कुंदन सिंह और उसके साथियो ने पाबू सिंह को जिला चिकित्सालय ले गए जहा पर हालत बिगड़ने पर उदयपुर रेफर किया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जीप सवार लोग हिसनिया गांव में किसी रिस्तेदार के यहा पर मुंडन संस्कार के प्रोग्राम में भाग लेकर वापिस अपने गांव बनेड़ा जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी चलाने को लेकर इन लोगो में आपस में बोलचाल हो रही थी।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।