बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर ‘हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर बहुत पहले ही रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी रोमांटिक और लव ट्राएंगल है। इसमें क्राइम और सस्पेंस भी है। तापसी पन्नू ट्रेलर में काफी बोल्ड दिखाई देती हैं। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर की है इसमें तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी पति-पत्नी के किरदार में हैं। वहीं हर्षवर्धन राणे तापसी के लवर बने हैं। कहानी में पति का खून हो जाता है और इस का शक उसकी पत्नी पर जाता है। पुलिस इसी मामले की जांच कर रही है। पूरी कहानी क्या है और क्या सच है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।संस्पेंस से भरे किरदार…..हसीन दिलरुबा फिल्म में दिनेश पंडित के खूब चर्चे हो रहे हैं लेकिन ये दिनेश पंडित हैं कौन? दरअसल फिल्म में दिखाया गया है कि तापसी दिनेश पंडित नाम के किसी राइटर की फैन है और अक्सर उन्हीं की नॉवेल पढ़ती रहती हैं। खास बात ये है कि हर किरदार सस्पेंस से भरा हुआ नजर आ रहा है। चाहे विक्रांत मैसी हो, तापसी पन्नू या फिर हर्षवर्धन राणे। फैंस का बेसब्री से इंतजार…..हालांकि फैंस ट्रेलर देखने के बाद से ही फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसलिए यहां हम आपको बता रहे हैं कि फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट और टाइमिंग, जिससे की आप इस फिल्म को सही वक्त पर सबसे पहले एन्जॉय कर सके।यहां इतने बजे देखें फिल्म…..हसीन दिलरुबा’ नेटफ्लिक्स ऑरीजनल फिल्म है। ये सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्ल्कि्स के मुताबिक ये फिल्म 2 जुलाई 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म को आज रात 12 बजे से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। फिल्म की लेंग्थ 2 घंटे 16 मिनट की है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज