रवि कुमार सैनी
शाहपुरा में तीज पर्व पर कस्बे के वार्ड नंबर 18 स्थित दीवान बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शाहपुरा के प्रमुख सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शाहपुरा कांग्रेस के मीडिया चेयरपर्सन राजेश मंडोवरा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद पुनीत कुमार भगेरिया ने की व कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष इरफान मोहम्मद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।मेहंदी प्रतियोगिता में विद्यालय परिवार की बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने एक दूसरे के हाथों में विभिन्न प्रकार की मेहंदी की डिजाइन बनाकर मेहंदी लगाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मंडोवरा ने मेहंदी प्रतियोगिता के विजेता नामों की घोषणा की। जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अन्नू कुम्हार को 9 हजार की लागत का एंड्राइड मोबाइल फोन दिया गया। द्वितीय स्थान निशा सैनी, तृतीय स्थान विनीता गुर्जर व चतुर्थ स्थान पर खुशी बुनकर को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।शारीरिक शिक्षक बिदाम चौधरी, व्याख्याता संतरा रोलानिया व व्याख्याता सरिता जाट ने बताया कि अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक बालिकाओं को उच्च क्वालिटी का पैन दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मंडोवरा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से विद्यार्थियों में चहुंमुखी विकास होता है। विद्यालय परिवार का भी आभार व्यक्त किया।इस दौरान व्याख्याता हेमलता कुमारी, अध्यापक रामकरण कपूरिया, पारुल गुर्जर, समाजसेवी अमित भारद्वाज, युवा गुर्जर समाज के अध्यक्ष श्रीराम गुर्जर कार्यक्रम में मौजूद थे। मंच का संचालन व्याख्याता हेमलता कुमारी ने किया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद