भिवाड़ी (केडीसी) भिवाडी हरीश बैकरी एवं पुनीत ट्रेडर्स में फायरिंग मामला, एनसीआर में सक्रिय डागर गैंग के मुखिया अमित डागर को लाई भिवाड़ी पुलिस, तिहाड़ जेल दिल्ली से लेकर आई भिवाड़ी पुलिस, दोनों ही मामलों में पाई गई अमित डागर की संलिप्तता, अमित डागर तिहाड़ जेल से ही गैंग के गुर्गों को कर रहा था गाइड, अमित डागर जेल के अंदर से ही करता था गुर्गों से वीडियो कॉल से बात, दिल्ली पुलिस के प्रोटेक्शन में अमित डागर को किया भिवाड़ी कोर्ट में पेश, भिवाड़ी व दिल्ली पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच अमित की भिवाड़ी कोर्ट में पेशी, फायरिंग व रंगदारी मामले में भिवाड़ी पुलिस मांग सकती है कोर्ट से रिमांड, भिवाड़ी सिविल कोर्ट में चल रही है आरोपी अमित डागर की पेशी।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।