हरसौली (केडीसी) समीपवर्ती गांव हांशपुर खुर्द में क्षत्रिय राजपूत सम्राट मिहिरभोज जी के बोर्ड का उदघाटन समारोह किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाई ओकेन्द्र राणा, भावेश सिंह,धर्मपाल मेवाड़ , सुरेंद्र सिंह तंवर, कृष्ण सिंह थे।
मंच संचालन शेखर चौहान कि अध्यक्षता में किया गया। अतिथियों का स्वागत भूपेन्द्र राजपूत, उपेन्द्र सिंह,
संदीप तंवर,अजय राणा, प्रदीप चौहान, राहुल राजपूत, शक्ति शेखावत द्वारा किया गया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।