गुरुग्राम। महर्षि वाल्मीकि चौपाल व मन्दिर गांव खेड़की दौला सेक्टर 75 गुड़गांव के प्रांगण में आमजन के लिये शीतल जल के लिये नये वाटर कूलर प्याऊ का उद्घाटन
मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी अशोक यादव खेड़की दौला, नरेश यादव तथा विशेष अथिति इंडियन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत वीर यादव व अन्य दानकर्ताओं के हाथो से कराया गया।
इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी अशोक यादव ने कहा कि समाज की जरूरतों के लिए भामाशाह को आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।
महर्षि वाल्मीकि युवा विकास सभा खेड़की दौला के संचालक
दिनेश कुमार टांक ने वाटर कूलर ठंडे पानी की प्याऊ के लिए प्रमुख समाज सेवी अशोक कुमार, नरेश कुमार, यंग इंडियन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत वीर यादव व अन्य दानदाताओं तथा उपस्थितजनों का धन्यवाद किया और ऐसे पुनीत कार्यों के लिए भामाशाह से आश्वासन लिया कि वह समाज में सदैव अग्रिम भूमिका निभाते रहे।
इस अवसर पर ईश्वर यादव, परमजीत वीर, इन्द्राज प्रजापति, रघुनाथ टांक, दीपक टांक, देविन्दर टांक समस्त महर्षि वाल्मीकि कार्यकरणी सदस्य खेड़की दौला व डॉ भीमराव अंबेडकर सभा कार्यकरणी सदस्य व अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद