बहरोड़ (केडीसी) क्षेत्र के गूंती गांव में सोमवार देर रात काे चोर खाद- बीज भंडार की दुकान में 2 लाख रुपए का खाद व दवाएं पार कर ले गए। सुबह दुकान का शटर उखड़ा देखा तो चोरी की घटना का मालूम चला। दुकान संचालक छाजूराम ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है।
जिस पर में मौके पर पहुंचा तो देखा की चोरों ने रस्से से दुकान का शटर खींचकर तोड़ा था। नीचे से चोर अंदर घुसे थे। दुकान के अंदर से यूरिया के कट्टे व दवाइयां चुराकर ले गए। करीब 2 लाख रुपए का सामान पार कर ले गए।
अलवर जिले में डीएपी खाद की किल्लत हैं। किसान बड़े परेशान हैं। इस कारण यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि डीएपी खाद की किल्लत के चलते चोरों ने हाथ साफ किया है। डीएपी खाद की आशंका के कारण चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाना भी बताया गया है। हालांकि पुलिस मामले की जानकारी करने में लगी है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।