ख़बराना। बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली स्थानीय राजकीय सरदार स्कूल में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर का विधिवत उद्घाटन आज दिनांक 31 मई 2022 को किया गया। स्थानीय संघ के सचिव हंसराज यादव ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उक्त शिविर में 11 अभिरूचियों मंघ 180 संभागी भाग ले रहे हैं। शिविर में 13 दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं अब तक 6 अतिथियों द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया है।
इससे पूर्व मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर विधिवत प्रारम्भ किया गया। मनोरमा यादव प्रभारी सहायक जिला कमिष्नर गाइड ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि प्रतिदिन बालकों की संस्कार कक्षा में विभिन्न विषयों के विद्वानों के द्वारा मार्गदर्शन किया जाता है एवं मध्यान्तर में प्रतिदिन शीतल पेय पदार्थ पिलाया जाता है। ऐसी गतिविधियों में भाग लेने से हमारा स्वयं का विकास होता है।
पुष्पा सैनी सभापति नगरपरिषद कोटपूतली ने बताया कि आप सभी संभागी स्काउट के प्रशिक्षण शिविर से जुड़कर समय का सदुपयोग करते हुए सामाजिकता एवं नैतिकता का भी विकास हो रहा है।
छीतरमल सैनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे शिविरों से सामाजिकता एकता एवं देशप्रेम की भावना का विकास होता है हमें आगे बढकर समाज में विभिन्न पदों पर रहकर समाज सेवा करने का मौका मिलता है इसलिए हमें इन गतिविधियों में भाग लेना चाहिए ।
दयाराम चौरड़िया एसीबीईओ कोटपूतली ने बताया कि आप इस समय शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य रूचिपरक गतिविधियों को सहज में सीख सकते है। स्थानीय संघ द्वारा किया जा रहा उक्त प्रयास सराहनीय है।
स्थानीय संघ प्रधान मनोज चौधरी ने बताया कि स्थानीय संघ द्वारा कोविड-19 के समय भी आम लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ मॉस्क वितरण आदि कार्य किया गया था। स्काउट द्वारा कम समय एवं सीमित संसाधनों में अधिक कार्य कैसे किया जाता हेै ऐसे शिविर से बालक बालिका अलग- अलग क्षेत्र में दक्षता हासिल करते हुए निष्चित ही जीवन पथ पर उन्नति की ओर बढ रहे है।
ड्रीमलेण्ड एडवेंचर प्रभारी अजय यादव एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार की एडवेंचर गतिविधियॉ जैसे जिपलाइन, शूटिंग आर्चरी कमाण्डों, नेट ट्राईटनल , डबल रोप ब्रिज, कमाण्डों ब्रिज, क्रॉसिंग, कैम्पिंग, लेडर ब्रिज क्लाइम्बिंग, नेट क्रॉल सहित अन्य गतिविधिया सभी संभागियों को करवाई गयी । संभागी एवं अतिथि द्वारा सभी गतिविधियों का भरपूर आनन्द लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पा सैनी सभापति नगरपरिषद कोटपूतली, विषिष्ट अतिथि छीतर मल सैनी ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, एडवोकेट मनोज चौधरी प्रधान स्थानीय संघ कोटपूतली, दयाराम चौरड़िया एसीबीईओ कोटपूतली, महेश कुमार यादव प्रधानाचार्य, कमलेश कुमार संस्थाप्रधान प्रतिनिधि (निजी षिक्षण संस्था), सीताराम गुप्ता,बिजेन्द्र सैनी, अतुल कुमार आर्य, संदीप जांगिड आदि उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद