कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) क्षेत्र के विभिन्न विधालयों में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोहों का आयोजन क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कस्बे के गौशाला रोड़ स्थित राजकीय प्राथमिक विधालय भोला सैनी की ढ़ाणी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी व आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गाँधी विधालय योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के विधालयों को अंग्रेजी माध्यम विधालयों में क्रमोन्नत करने का कार्य किया है जो ऐतिहासिक कदम है।
कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 7 विधालयों को अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत किया गया है। जबकि हाल ही में 22 माध्यमिक विधालयों को उच्च माध्यमिक विधालयों में रूपान्तरित किया गया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किसान, मजदूर, पिछड़ा, शोषित व वंचित वर्गो के विधार्थियों को भी शहरों के मुकाबले स्थानीय स्तर पर ही आधुनिक व अंग्रेजी शिक्षा सुलभ हो सकें। राज्यमंत्री ने कहा कि कोटपूतली में विकास के कार्य निरन्तर जारी रहेगें। प्रधानाध्यापक श्रीराम लहकरा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जबकि राज्यमंत्री यादव ने तीन नवीन कमरों का निर्माण करवाये जाने की घोषणा की।
सीबीईओ महावीर प्रसाद बडग़ुर्जर ने समस्याओं पर प्रकाश डाला। जबकि पूर्व सीबीईओ सुभाष चंद शर्मा ने विधालय को एक प्रिन्टर एवं राज्यमंत्री यादव द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप विधालय के लिए टंकी निर्माण हेतु भामाशाह सूर्यकान्त शर्मा ने जमीन दिये जाने की घोषणा की।
सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान श्रीराम सैनी, सुन्दर सैनी, प्रकाश सैनी, भीमसिंह, रामकिशोर, जगदीश, राजकुमार समेत पुष्करमल रावत, पुष्करमल खापरवाल, रूपचंद सैनी, नेमीचंद आर्य, सरिता यादव आदि स्टॉफ सदस्य व अतिथियों के रूप में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एड. दुर्गाप्रसाद सैनी, डीएसपी डॉ. संध्या यादव, युवा नेता विराट यादव व विक्रम सिंह लीडर, युवा रेवॉल्युशन अध्यक्ष मनोज चौधरी, जगदीश मीणा, सत्यनारायण, हनुमान, जयराम आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार राज्यमंत्री द्वारा ग्राम चिमनपुरा व कायमपुराबास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालयों में भी वार्षिकोत्सव समारोहों को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया गया।
उन्होंने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अपनी ओर से विधालयों के विकास में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया। गृह राज्यमंत्री ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप भी प्रज्जवलित किया।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, रामावतार रावत, कबुल यादव, रामौतार मास्टर, बाबूलाल रावत, सरपंच देवीसिंह तंवर, सरपंच अर्जुन लाल, आरपी राजेन्द्र सैनी, पूर्व सरपंच कैलाश, हीरालाल, सुरेन्द्र यादव समेत अन्य मौजूद थे।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।