कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला के 70 फुट गहरे कुए में गिरने की घटना का मामला सामने आया है। इससे पूर्व 9 जुन को भी एक महिला अपनी मासुम बच्ची के साथ कुए में कुद गई थी।
एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि ग्राम रामसिंहपुरा के पास एक 70 फुट गहरे कुंए में एक महिला के कुद जाने की सुचना पर पुलिस जाब्ता मय एम्बुलेंस व नगरपालिका फायर ब्रिगेड के साथ रेस्क्यु करने पहुंचा।
इसी दौरान वहां काफी लोग एकत्रित हो गये। पुलिस व पालिका प्रशासन के सहयोग से ग्रामीण पंकज कुमार व सरजीत ने कुए में उतरकर टायरनुमा पशुओं के चारा खाने की टोकरी में महिला को बिठाकर रस्सों के सहारे बाहर निकाला। घायल महिला संतोष देवी (35) पत्नी चिमनलाल आर्य निवासी रामसिंहपुरा को बीडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार महिला थोडी मंदबुद्वी है। जिसका जयपुर ईलाज चल रहा है। महिला अनेक बार घर से बिना बताये बाहर रोड़ की तरफ निकल जाती है। जिसे परिजन पकड़कर लाते है। आज भी महिला खेतों की तरफ बिना बताये निकल गई थोड़ी ही देर में मालुम पड़ते ही उसका पति चिमनलाल भी उसको पकड़ने पीछे भगा लेकिन वह सीधी कुए में जा गिरी। जिसको ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।