खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपुतली निकटवर्ती गांव रघुनाथपुरा से अनेक महिलाएं, पुरुष व बच्चे अपने हाथों में झंडा लेकर सरूडं वाली माता के मन्दिर तक पैदल पहुंचे। व्यवस्थापक पूर्व वार्ड पंच दयाराम यादव, मुकेश यादव,पेकचन्द जाट,
पूरब मंडल भाजपा किसान मोर्चा सदस्य सन्दीप सनवाल,पंच नरेश जांगिड़, महेश यादव आदि ने बताया की सरूडं वाली माता के पांचवीं पैदल यात्रा थी। जिससे महिलाएं डीजे पर माता के भजनों पर नाचते नाचते माता के दरबार पहुंचे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद