कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) निकटवर्ती ग्राम पंचायत नारेहड़ा के वार्ड नं. 4 व 10 के वार्डवासी पिछले 20 दिनों से पानी की समस्या से परेशान है। वार्डवासियों द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने पर अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर उनकी समस्यायें सुनते हुए पुरानी जर्जर लाईन को हटवाकर उसकी जगह नई पाईप लाईन डलवाई लेकिन ठेकेदार व जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पाईप लाईनों का सही मिलान नहीं होने की वजह से नई पाईप लाईन डालने के बावजूद भी घरों में पानी नहीं पहुँच पाया।
वहीं कर्मचारियों द्वारा पाईप लाईन का मिलान दूसरी तरफ से करने पर कुछ लोगों ने पाईप लाईन में कनेक्शन नहीं करने दिया।
जिससे कर्मचारियों को बैरंग लौटना पड़ा। उक्त समस्या को लेकर जब ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत करवाया तो अधिकारी भी टालमटोल करते रहे। पिछले 20 दिनों से पानी के लिए ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अधिकारियों के कार्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जलदाय विभाग जेईएन नीतू सैनी का कहना है कि समस्या के बारे में जानकारी है, मंै मौके पर गई थी, नई पाईप लाईन से कुछ घरों में पानी नहीं जा रहा था, मैने कर्मचारियों को बोल दिया है, पुरानी व नई पाईप लाईन के कनेक्शन जुड़वाकर जल्द समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद