कोटपूतली बिग ब्रेकिंग :-
सवांददाता बिल्लूराम सैनी
- ग्राम केशवाना राजपूत स्थित रीको औधोगिक क्षेत्र में लगी आग।
- रीको की एलिस्टोन प्रा. लि. कंपनी की फैक्ट्री में लगी भीष्ण आग।
- आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं पर बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी से लगी आग।
- फिलहाल किसी भी श्रमिक का अन्य कर्मचारी के हताहत होने का समाचार नहीं।
- कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही है आग की लपटें।
- जिप्सम बोर्ड व कैल्शियम सिलिकेट बोर्ड बनाती है कंपनी।
- आग बुझाने में जुटी करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां, कोटपूतली सहित नीमराना व सोतानाला औधोगिक क्षेत्र से पहुँची दमकल।
- मौके पर पहुंचा पुलिस व प्रशासन का अमला भी।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद