रवि कुमार सैनी
शाहपुरा कस्बे के बीच से गुजर रहे नेशनल हाइवे के कारण रोज सड़क हादसों में घायल व बीमार बेजुबान गायों के तत्काल इलाज के लिए पशु एम्बुलेंस की मांग को लेकर जय श्री राम सेवा समिति द्वारा की जा रही है।
लेकिन पशु एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराने पर धरना शुरू किया गया।जय श्री राम सेवा समिति अध्यक्ष राहुल बजाज, संयोजक रमेश कुमावत ने बताया कि हर महीने दर्जनों घायल व बीमार गायों की बेमौत का कारण एक ही है कि बीमार घायल गाय के इलाज के लिए जयपुर पशु चिकित्सालय भेजने के लिए एक भी पशु एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं है। पिछले एक साल से भी अधिक समय से विधायक आलोक बेनिवाल, नगरपालिका चैयरमैन बंशीधर सैनी समेत आलाधिकारियों को ज्ञापन सौंप, पशु एम्बुलेंस की मांग की।
लेकिन आज तक किसी ने भी पशु एम्बुलेंस की मांग पूरी नही की। पशु एम्बुलेंस की मांग को लेकर समिति संयोजक रमेश कुमावत के साथ आमरण अनशन पर बैठ विरोध जताया।जय श्रीराम सेवा समिति टीम के कार्यकर्ता प्रशासन से मांग करते हुए घायल व बीमार गायों के तुरंत इलाज व अधिक गंभीर गाय को जयपुर इलाज के लिए भेजने के लिए पशु एम्बुलेंस की मांग तथा बेजुबानों के लिए पशु एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर नगरपालिका के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए।
प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि जब तक पशु एम्बुलेंस की मांग पूरी नही की जाती तब तक अनशन जारी रहेगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद