भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर के बाहर अल सुबह एक अज्ञात ट्रक ने गौवंश को टक्कर मार दी।इसकी सूचना सुबह समाचार पत्र वितरक गौभक्त किशोर लखवानी को समाचार पत्र वितरण के समय एल.एन.टी दूध डेयरी के संचालक महेंद्र माहेश्वरी ने दी।
समाचार पत्र वितरक किशोर लखवानी ने अपना समाचार पत्र वितरण का कार्य छोड़ पहले नगर परिषद को इसकी सूचना दी व एम्बुलेंस चालक बिट्टू व मुरलीसिंह को मौके पर बुलाकर घायल गौवंश को हॉस्पिटल पहुंचाकर गौवंश की जान बचाई। मौके पर हिमेश लखवानी, कमलेश खटीक, सुनील जैन, रामेश्वर लाल प्रजापत आदि ने गोवंश को हॉस्पिटल पहुचाने में मदद की।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा