हाईवे संख्या 48 के शाहजहांपुर बोर्डर पर शनिवार सुबह गौ सेवको ने एक गौ वंश से भरे कन्टेनर को पकडा। बडी संख्या मे गौ सेवकों को देख कन्टेनर चालक व सहचालक गौ वंश से भरे कन्टेनर को मौके पर ही छोड फराए हो गये। जिसपर गौ सेवको ने शाहजहांपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
जिसपर थाने के विजय यादव, रामसिंह गुर्जर, हैड कॉस्टेबल नरेश सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे । जब कन्टेनर को खोला गया तो उसमे 31 नर गौवंश मृत अवस्था मे पाये गये। जिसे देखकर गौ सेवको मे आक्रोश फैल गया।
मामले की सूचना पर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी, एएसआई हनुमान यादव, एएसआई सुनील यादव मौके पर पहुंचे एवं मृत गौवंशो का गौसेवको की सहायता से अंतिम संस्कार किया गया। थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की गौवंश जयपुर की तरफ से आ रहा था एवं गौकसी के लिये मेवात जा रहा था।
इधर गौसेवक सोनु, गौरव, रॉकी राव, दीपेश चौधरी, आशीष चौहान, विकास, भीम यादव, सोनु यादव ने बताया की हाईवे पर जाम मे फसे कन्टेनर से बहते खून एवं माटी को देख उन्होंने कन्टेनर को रोकने का प्रयास किया। गौसेवको को देख कन्टेनर चालक खिडकी से कूद गया । जब कन्टेनर खोला गया तो उसमे 31 नर गौवंश मृत अवस्था मे पाये गये। सम्भवतः कन्टेनर मे नर गौवंश की अधिक संख्या एवं ऑक्सीजन नहीं मिलने से उनकी मौत हुई है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।