कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) गौ सेवक अंकुश सैनी पुत्र प्रहलाद सैनी गांव दातील के जन्मदिन के अवसर पर बीडीएम अस्पताल मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
जिसमे युवाओं ने बढचढ कर भाग लिया। इस दौरान नेतराम, जितेंद्र, ओमप्रकाश, सुभाष, अंकुश,पार्षद प्रमोद गुरु जी, पार्षद सोनू,पार्षद जगत, तारा पुतली, विजय सिंह, गौ सेवक हेमंत, गौ सेवक अमित,गौ सेवक हेमंत सैनी, गौ सेवक नरेंद्र सहित गौ सेवक टीम मौजूद रही।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा