अलवर (दीक्षित कुमार) अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निदेर्शानुसार शहर में बढ़ती नकबजनी की घटनाओं को लेकर माल मुल्जिमान की तलाश हेतु थाना कोतवाली में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और घटना के 48 घंटों में ही नकबजनी वारदात का पदार्फाश करते हुए दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके पास से तांबा, पीतल, सिल्वर बरामद किया।
साथ ही घटना में काम में ली गई स्कूटी को जप्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार 18 दिसंबर को परिवादी राजीव महाजन निवासी हकीम जी की गली बजाजा बाजार अलवर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट पेश की थी कि 17 व 18 दिसंबर की रात के समय मेरी दुकान स्वर्ग रोड सब्जी मंडी के पास कबाड़ के गोदाम में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर दुकान में से करीब 2 क्विंटल तांबा, 100 केजी पीतल, 100 केजी सिल्वर चुरा ले गए।
जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया और आज 20 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर उमा शंकर उर्फ शंकर व आकाश उर्फ उदय को दस्तयाब कर उनके कब्जे से तांबा, पीतल, सिल्वर बरामद किया गया। उक्त दोनों मुल्जिम 2 माह पूर्व भी रंगदारी के मामले में गिरफ्तार हुए हैं।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।